एक आदमी ने भगवान बुद्ध से पुछा :
जीवन का मूल्य क्या है?
बुद्ध ने उसे एक Stone दिया
और कहा : जा और इस stone का
मूल्य पता करके आ , लेकिन ध्यान
रखना stone को बेचना नही है I
वह आदमी stone को बाजार मे एक संतरे वाले के
पास लेकर गया और बोला : इसकी कीमत
क्या है?
संतरे वाला चमकीले stone को देख
कर बोला, "12 संतरे लेजा और इसे
मुझे दे जा"
आगे एक सब्जी वाले ने उस चमकीले
stone को देखा और कहा
"एक बोरी आलू ले जा और
इस stone को मेरे पास छोड़ जा"
आगे एक सोना बेचने वाले के
पास गया उसे stone दिखाया सुनार
उस चमकीले stone को देखकर बोला, "50 लाख मे
बेच दे" l
उसने मना कर दिया तो सुनार बोला "2 करोड़ मे दे दे या बता
इसकी कीमत जो माँगेगा वह दूँगा तुझे..
उस आदमी ने सुनार से कहा मेरे गुरू
ने इसे बेचने से मना किया है l
आगे हीरे बेचने वाले एक जौहरी के पास
गया उसे stone दिखाया l
जौहरी ने जब उस बेसकीमती
रुबी को देखा , तो पहले उसने रुबी के पास
एक लाल कपडा बिछाया फिर उस बेसकीमती
रुबी की परिक्रमा लगाई माथा टेका l
फिर जौहरी बोला , "कहा से लाया है ये
बेसकीमती रुबी?
सारी कायनात , सारी दुनिया को बेचकर
भी इसकी कीमत
नही लगाई जा सकती
ये तो बेसकीमती है l"
वह आदमी हैरान परेशान होकर सीधे
बुद्ध के पास आया l
अपनी आप बिती बताई और बोला
"अब बताओ भगवान ,
मानवीय जीवन का मूल्य क्या है?
बुद्ध बोले :
संतरे वाले को दिखाया उसने इसकी कीमत
"12 संतरे" की बताई l
सब्जी वाले के पास गया उसने
इसकी कीमत "1 बोरी आलू"
बताई l
आगे सुनार ने "2 करोड़" बताई l
और
जौहरी ने इसे "बेसकीमती"
बताया l
अब ऐसा ही मानवीय मूल्य का
भी है l
तू बेशक हीरा है..!!
लेकिन,
सामनेवाला तेरी कीमत,
अपनी औकात - अपनी
जानकारी - अपनी हैसियत से लगाएगा।
घबराओ मत दुनिया में..
तुझे पहचानने वाले भी मिल जायेगे।
या ब्लॉगच्या माध्यामातून मी शेती व अन्य क्षेत्राशी संबंधित उपयुक्त माहिती संकलित करून माहितीचे केंद्रीकरण करण्याचा प्रयत्न करत आहे. मी जी माहिती टाकली आहे ती माझी स्वतः ची तसेच विविध वेब साईट, वृत्तपत्र, मासिके, नियतकालिके आणि अनेक अभ्यासू लेखक, अनुभवी शेतकरी, जागरूक नागरिक यांच्या सौजन्याने टाकली आहे. हे सर्व करत असतांना काही लेखांचे, लेखकांचे पूर्ण संदर्भ मिळाले नाही तरी देखील त्यांचे, वरनमूद स्रोत यांचे आभार .... मी या समाजपयोगी ब्लॉगच्या कार्यात निमित्त मात्र आहे !.. आपला, * डी . सचिन
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा