शुक्रवार, २९ जानेवारी, २०१६

'परफ्यूम जो पसीने को गुलाब कर देगा'

  • 2 अप्रैल 2015
ब्रितानी वैज्ञानिकों ने एक खास तरीका इजाद किया है जिससे पसीना बढ़ने के साथ परफ्यूम की सुगंध बढ़ने का दावा किया गया है.
क्वींस यूनिवर्सिटी, बेलफास्ट के शोधकर्ताओं ने ऐसे मॉलेक्यूल्स को अलग करने में सफलता हासिल की है जो नमी के साथ सम्पर्क में आने पर खुशबू फैलाते हैं
शोधकर्ताओं का कहना है कि ये अपने किस्म का पहला तरीका है जो इंसानी पसीने के जरिए असर दिखाता है.
इस शोध का परिणाम केमिकल कम्यूनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

दुर्गंध भी करेगा दूर

इस नए तरीके को प्राकृतिक सुगंध और बिना गंध वाले खारे तरल पदार्थ को मिलाकर विकसित किया गया है जो जल के संपर्क में आने पर अपनी खुशबू फैलाता है.
इस तरीके में पसीने की वजह से आने वाली दुर्गंध को भी खत्म करने की क्षमता है.
शोधकर्ताओं का कहना है कि इस खोज के व्यावसायिक इस्तेमाल की भी संभावनाएं हैं और वो प्रॉडक्ट तैयार करने के लिए एक कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.




 सौजन्य- बी. बी. सी. हिंदी 

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा

माझ्याबद्दल