1. भानगढ़ किला (Bhangarh Fort)
आधिकारिक तौर पर भानगढ़ किले में अंधेरा होने के बाद अंदर जाना मना है। लोगों का कहना है कि इस महल में रात में गया कोई भी व्यक्ति वापस नहीं आ पाया।
2. कुलधरा गांव (Kuldhara Village, India)
कुलधरा गांव एक श्राप के कारन वीरान हो गया। ऐसा माना जाता है की सन 1825 में अचानक एक रात इस गांव के सारे लोग अचानक गायब हो गए।
3. लोथियन कब्रिस्तान (Lothian Cemetery, Delhi)
ऐसा माना जाता है की इस लोथियन कब्रिस्तान (Lothian Cemetery, Delhi) में अंग्रेज सिपाही निकोलस (Nicholas) का सिरकटा भूत दिखता है । इस कब्रिस्तान में १८५७ स्वतंत्रता संग्राम विद्रोह के सैनिकों को भी दफनाया गया था ।
4. Ramoji Film City
हैदराबाद में स्तिथ इस फिल्म सिटी का निर्माण निज़ाम के समय के युद्ध के मैदान के ऊपर हुआ है। माना जाता है की यहां मरे हुए सैनिकों की आत्मा भटकती है ।
5. अग्रसेन की बाउली (Agrasen ki Baoli, New Delhi)
कहा जाता है, बावली एक समय पर काले पानी से भरी थी । अफवाह यह है बावली उदास या मायूस दिलों को आकर्षित करती है और पानी में कूदने के लिए उन्हें सम्मोहित करती है।
6. राज किरण होटल (RajKiran Hotel Mumbai)
लोगों का कहना है कि इस होटल के ग्राउंड फ्लोर में अजीबोगरीब बातें होती हैं। जो लोग इनमें रहने आते हैं, उन्हें आधी रात में कोई जगाता है और जब वे उठते हैं तो चमकीली नीली रोशनी पैरों पर पड़ती है।
7. मुकेश मिल्स (Mukesh Mills , Mumbai)
मुंबई स्तिथ इस बंद मिल अब बॉलीवुड हॉरर फिल्मों की शूटिंग के लिए एक उत्कृष्ट स्थान के रूप में कार्य करती है। कई अभिनेताओं ने असाधारण गतिविधियों का सामना करने के बाद यहां शूट करने के लिए इंकार कर दिया।
8. Malcha Mahal, Delhi
मालचा महल बुद्धा गार्डन, दिल्ली के पीछे वन क्षेत्र में स्थित है। हाउंड कुत्तों और गोली मार देने की चेतावनी इस जगह को और भी रहस्यमयी बनाती है ।
9. शनिवार वाड़ा महल (Shaniwada, Pune)
यह माना जाता है कि इस किले के एक 13 साल के युवा राजकुमार की बेरहमी से हत्या कर दी थी । रात में उस राजकुमार के भूत के चीखे लगातार सुनी जा सकती है और वह पूर्णिमा के दिन सबसे अधिक सक्रिय होता है।
10. (Writer’s Building, Kolkatta )
स्थानीय लोगों के अनुसार ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारी कप्तान सिम्पसन की काम करते वक़्त हत्या कर दी थी। उनका भूत अभी भी इमारत में घूमता है ।
By - http://chakit.in/travel/10-most-haunted-places-in-india-in-hindi/
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा